जयपुर: सर्दी का मौसम आते ही लोग ठंड से बचने के लिये कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन फिर भी सर्दी कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है।सर्दी अपने पैर इस तरह से जमाती है। जिसके कारण लोगों को कई गंभीर बीमारियोंं का शिकार होना पड़ता है। जी हां आज हम आपको सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए घरेलू नुक्सा बताएंगे। यह घरेलू नुक्सा ठंंड लगने पर उपयोग करने से सर्दी में तुरंत राहत मिलती है।
10 लहसुन की कली लें और साथ में 500 एमएल दूध मिलाएं उसके बाद उस दूध में चीनी मिलाएं और फिर 250 एमएल पानी मिलाएं और सभी को अच्छे से मिला लें। इसके लिए सबसे पहले एक ग्लास में दूध और पानी डालें फिर उसमें लहसुन को पीस कर डालें। और उसे हल्की आंच पर गर्म करें। फिर कुछ देर बाद गैस को कम कर दें। और जब दूध थोड़ा गाढा हो जाए तो उसमें चीनी मिला दें। और जब दूध थोड़ा गर्म रहे तभी उसे पी लें। ऐसा करने से आप को सर्दी से तुरंत फायदा मिलेगा।
नोट- राजस्थान प्रदेश न्यूज़ की यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी है। तो इसे लाइक और अधिक से अधिक शेयर करें। हमें अपना सुझाव देने के लिए कमेंट करें। इस प्रकार की खबरों के ताज़ा अपडेट पाने के लिए राजस्थान प्रदेश न्यूज़ को फॉलो करें।
सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए करें ये काम:-
![]() |
लहसुन वाला दूध के फायदे |
लहसुन वाला दूध के फायदे:-
लहसुन वाला दूध पीने से सिर्फ सर्दी ही दूर नहीं होती है जबकि यह दूध कई बीमारियों में जबरदस्त फायदा करता है जैसे- अर्थराइटिस, हार्ड प्रॉब्लम, अस्थमा (रोजाना तीन कली लहसुन की खाए) टीबी, कोलेस्ट्रोल, जॉंडिस, इंसोमेनिया, निमोनिया ( दिन में तीन बार लहसुन वाला दूध पिए) कफ आदि गंभीर बीमारियों में आराम पाने के लिए लहसुन वाला दूध पिए।नोट- राजस्थान प्रदेश न्यूज़ की यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी है। तो इसे लाइक और अधिक से अधिक शेयर करें। हमें अपना सुझाव देने के लिए कमेंट करें। इस प्रकार की खबरों के ताज़ा अपडेट पाने के लिए राजस्थान प्रदेश न्यूज़ को फॉलो करें।