दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां बार-बार एक ही स्थान पर बिजली गिरती है, जानिए रहस्य

जयपुर/राजस्थान: आज तक हमने बादलों को गरज-गरज के बरसते देखा है। वादियों से टकराते देखा है। लेकिन बरसात के साथ में आकाश से बिजली को गिरते भी देखा है। विज्ञान कहता है कि आकाश से बिजली दो बादलों के आपस में टकराने से उत्पन्न होती है। बिजली से जुड़े कई पुरानी कहानियां और कथाएं भी सुनने को मिलती है। लेकिन बिजली को लेकर कई पौराणिक मान्यता है और विज्ञान इस मान्यताओं खारिज करता है। अगर बिजली गिरती है तो उसका सबूत क्यों नहीं मिलता है। आकाशीय​बिजली एक स्थान पर बार-बार क्यों नहीं गिरती है।
Sky Light, आकाश बिजली
आकाश बिजली
रांची के झारखंड में एक महल पर हर साल बिजली गिरने का दवा किया जाता है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महल पर हर साल दर बिजली गिरती आ रही है। अर्थात लोगों का कहना है कि इस महल पर बिजली हर साल गिरती है। जिसके कारण पुरा महल जर्जर हो गया है। महल पर बिजली गिरने के कारण लगभग पूरा महल खंडर हो गया है। इस घटना के पीछे लोग पुराणिक कथा भी बताते हैं। कहा जाता है कि अंग्रेजो के क्रूरता में एक भारतीय सैनिक को बेरहमी से पीट पीट कर फांसी देदी थी। लोग कहते कि भारतीय सैनिक ने आखरी दम तोड़ते वक्त अंग्रेजों को श्राप दिया था कि हर साल इस महल में रहने वाले कुल का विनाश होता रहे। जब से लेकर आज तक हर साल इस पर महल पर बिजली वार करती आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली महल के आसपस नही, महल के बीचों बीच गिरती हैं।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने