लंबे घने काले बाल पाने के लिए, करें इस चीज का इस्तेमाल

जयपुर: आज हम आपको बताएंगे लंबे घने काले बाल पाने के उपाय, जी हां हर लड़की का सपना होता है कि उसके घने लंबेे काले बाल हो। वह इस तरह के बाल पाने के लिए कई प्रकार से प्रयास करती है। जैसे बाजार में से कई प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग करना। लेकिन इन चीजों से कोई फायदा नहीं होता है। बाल लंबे होने के बजाए झड़ने और सफेद होना शुरूू हो जातेे हैं। लेकिन आज हम जो उपाय आपको बताएंगे। इस उपाय के कुछ ही दिनों में बाल इतने लंबेेे और घने हो जाएंगे। जिसे आप को काटना पढ़ सकता है।

वैसलीन का अद्भुत प्रयोग:-
Long Hair, वैसलीन से पाइए, लंबे घने काले बाल
लंबे घने काले बाल पाने के उपाय

आपने सर्दियों के दिनों में ज्यादातर लोगों को वैसलीन का प्रयोग करते हुए देखा होगा। इसलिए आप यह भी जानते होंगे की वैसलीन क्या काम करती है। लेकिन आप शायद वैसलीन के फायदे और गुणों के बारे में नहीं जानते होंगे। जिस के प्रयोग से लंबे और घने काले बाल सिर में उगाए जा सकते हैं।

जानिए प्रयोग करने की विधि:-

  1. सबसे पहले आपको वैसलीन, एलोवेरा जैल, विटामिन ई कैप्सूल लेना होगा।
  2. एक कटोरी में एक चम्मच वैसलीन ले और इसे हल्के गर्म करके अच्छी तरह से पिघला ले।
  3. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल मिला ले।
  4. एक चम्मच विटामिन ई कैप्सूल का तेल डालकर, इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब आप अपने बालों को धोले जब बाल अच्छी तरह सूख जाए। तब इन तीनों चीजों के मिश्रण के लेप को बालों पर लगा ले और रात भर लगे रहने के बाद दूसरे दिन बालों को शैंपू से धोले। इस तरह के प्रयोग कुछ दिनों तक करने से आपके सिर में काले घने लंबे बाल आ जाएंगे।
नोट- राजस्थान प्रदेश न्यूज़ की यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी है। तो इसे लाइक और अधिक से अधिक शेयर करें। हमें अपना सुझाव देने के लिए कमेंट करें। इस प्रकार की खबरों के ताज़ा अपडेट पाने के लिए राजस्थान प्रदेश न्यूज़ को फॉलो करें।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने