राजस्थान सरकार ने ई-सखी को ₹2500 देने का लिया निर्णय, जानिए पूरी योजना के बारे में

जयपुर: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वालेे हैं। इसलिए इस चुनावी साल में सरकार लोगों को लुभाने के लिए कुछ भी कर सकती है। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेे ने महिलाओं के लिए कुछ ऐसी ही योजना चला रखी है। इस योजना का नाम है ई- सखी। ई-सखी योजना का परीक्षण पूरा करनेे वाली महिलाओं को राजस्थान सरकार 2500 रुपए देने का निर्णय लिया है।

ऐसे मिलेगी ई-सखी को आर्थिक सहायता:-

आपने ई-सखी प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है तो ज्ञान-केंद्र से कहें कि वह आपकी उपस्थिति ई-सखी पोर्टल पर दर्ज करे। उसके बाद ही आप ई-सखी एप्प/वेबसाइट पर प्रशिक्षु जोड़ सकेंगे। सरकार द्वारा हर ई-सखी को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मोबाइल व इन्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए 2500 रूपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया है। 1000 रूपये की पहली किश्त ट्रेनिंग पूरी करने पर और 1500 रूपये की दूसरी किश्त ई-सखी द्वारा आमजन को प्रशिक्षण देने के बाद दी जाएगी। जल्द से जल्द अपना प्रशिक्षण पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

ई-सखी योजना का संक्षिप्त परिचय:-

ई सखी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है। जिसके माध्यम से प्रदेश की इच्छुक महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रोनिक माध्यम से सेवा प्रदायगी का लाभ प्राप्त करने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। चूंकि महिलाएं परिवार की धूरी होती है। अतः राजस्थान सरकार द्वारा जितने भी जन कल्याण सेवाएं संचालित की जा रही है। तथा उनमे से जिन जिन की प्रदायगी इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से की जा रही है। उन सभी महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से मोबाइल या कंप्यूटर से प्राप्त करना आना चाहिए।
E-Sakhi Yojana, CM Vasundra Raje, Rajasthan
E- Sakhi Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा ई-खी भी एक ऐसा ही प्रयास है। जिसके माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग आवश्यक प्रशिक्षण व किट प्रदान करके 1 लाख 50 हजार इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षित करना है। जिन्हें ई- सखी के नाम से जाना जाएगा। वे महिलाएं अपने अपने कार्य क्षेत्र में अन्य महिलाओं को डिजिटली प्रशिक्षित करेगी। ताकि 1.50 करोड़ परिवारों को इस योजना का सीधा लाभ मिल सके।

ई सखी योजना का मुख्य उद्देश्य:-

  1. ई सखी योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को डिजिटल माध्यम से राज्य के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर, डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है।
  2. ए सखी योजना ई सखी योजना के तहत पूरे राज्य में गांव और शहरों से प्रत्येक वार्ड में 10 ई-सखियों का चयन करके इस पहल में जोड़ा जाएगा। इस तरह राज्य भर में 1.5 लाख स्वयं सेवक महिलाओं को इस अभियान में जोड़ कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार में से एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षरता बनाना सुनिश्चित किया जाएगा।
  3. यह यह अभियान मई 2018 तक महा दिसंबर 2018 तक जारी रहेगा। जिसके अंतर्गत 1.5 करोड़ लोगों को डिजिटली साक्षर बनाया जाएगा।
  4. ई- सखी सामाजिक कार्य में रुचि रखने वाले स्वयं सेवक RSS स्काउट गाइड एनएसएस वालंटियर आदि जैसा कार्य होगा। इस योजना में किसी भी प्रकार से सरकारी कर्मी के रूप में कार्य नहीं करना है ना ही किसी प्रकार का मान्यदेय प्रदान होगा।
  5. ई सखी स्वप्रेरणा से अपने क्षेत्र में विशेष डिजिटली साक्षरता के प्रसारण के लिए कार्य करेगी।
  6. समुचित दक्षता से कार्य करने पर ई सखी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  7. इस योजना इस योजना का शुभारंभ राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) के माध्यम से किया जाएगा।

ई- सखी का दायित्व:-

  1. इच्छुक ई-सखियों को ई साक्षरता का प्रशिक्षण लेकर अपने गांव या शहर में कम से कम 100 लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं का डिजिटल रूप से प्राप्त करने के लिए परीक्षण देना होगा।
  2. ई सखी आईटी के क्षेत्र में जैसे मोबाइल एप्लीकेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर काम करना सिखाएगी।
  3. ई सखी अपने साथ लोगों को जोड़कर रोजाना विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी देगी।
  4. समस्त प्रशिक्षणार्थियों को WhatsApp या ईमेल पर ग्रुप बनाकर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करना आरंभ करेगी।
  5. सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी का चयन करके ITG के माध्यम से पुरस्कार दिलवाएगी।

ई सखी योजना का लाभ:-

ई-सखी, E-Sakhi
ई-सखी
  1. प्रत्येक ई सखी को प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  2. यद्यपि ई सखी को कोई मान्यदेय नहीं है। लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा।
  3. सर्वोत्तम ई सखी चुने जाने पर मुख्यमंत्री महोदया के साथ चाय कॉफी जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।

ई-सखी के आवेदन हेतु पात्रता:-

  • आयु 18 से 35 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास
  • आवेदक आवेदक के पास भामाशाह आईडी हो
  • आवेदक आवेदक के पास स्मार्टफोन/ ईमेल आईडी/ एसएसओ आईडी हो
  • सामाजिक सामाजिक कार्य में रुचि और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा हो।

ई सखी का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम:-

  • भामाशाह योजना
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • ई-मित्र योजना
  • ई.पी.डी.एस योजना
  • राजस्थान संपर्क
  • महिला सुरक्षा ऐप
  • राज ऐप सेंटर
  • राजधरा

प्रशिक्षण अवधि व स्थान:-

ई सखी की परिक्षण अवधि 4-5 दिन में ( प्रतिदिन 4 घंटे) होगी। प्रशिक्षण (आरकेसीएल) राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आपके नजदीकी संस्था पर दिया जाएगा।

नोट- राजस्थान प्रदेश न्यूज़, की यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी है। तो इसे लाइक और अधिक से अधिक शेयर करें। हमें अपना सुझाव देने के लिए कमेंट करें। इस प्रकार की खबरों के ताज़ा अपडेट पाने के लिए राजस्थान प्रदेश न्यूज़ को फॉलो करें।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने