अब बंगला नंबर-2 पर नहीं होगा न्याय, डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बदला अपना आवास

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में बड़ी हलचल राज्यसभा सांसद  डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकारी आवास बंगला नंबर 2 से जगतपुरा में स्थित अपने निजी आवास पर शिफ्ट होने का निर्णय लिया है। इससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं, SMS Hospital के सामने रोड पर स्थित सरकारी आवास बंगला नंबर दो, डॉ किरोड़ी लाल मीणा को वसुंधरा राजेे की पहली सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बनने पर मिला था। तब से डॉ मीणा इसी आवास मेंं रह रहे थे।

लेकिन वर्तमान समय में डॉ मीणा विधानसभा का सदस्य नहीं होने के कारण, गहलोत सरकार बंगला नंबर 2 को खाली करने के लिए कह चुकी है। कांग्रेस बार-बार डॉ किरोड़ी मीणा पर सरकारी आवास खाली नहीं करने का आरोप लगाती आ रही हैं।

गहलोत सरकार क्यों खाली करवाना चाहती है बंगला नम्बर-2:-
एसएमएस अस्पताल के सामने सरकारी आवास बंगला नंबर दो राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय बनकर रहता है। क्योंकि राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश की राजनीति और सरकार की नीतियों की समीक्षा करते हैं। यहां से जनता की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी करते हैं। यहां से किसान, गरीब, मजदूर, केे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी होती है।
Dr. Kirodi Lal Meena, डॉ किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान में डॉ किरोडी लाल मीणा की छवि किसान और मजदूर नेता के रूप में जाने जाते हैं। जमीन से जुड़े हुए होने के कारण  डॉक्टर मीणा राजस्थान के किसी भी कोने से आने वाले गरीब, मजदूर, किसानो की समस्या का समाधान करके ही भेजा है।  राजस्थान की जनता  बंगला नंबर 2 को न्याय का मंदिर मानती थी। क्योंकि यहां से आम पब्लिक की समस्याएं सुनते थे और उनका समय पर निपटारा करवाते थे। इसलिए सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने  भीड़ जमा रहती थी।

लेकिन अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों और  आम जनता को जगतपुरा में स्थित निजी आवास पर जाना होगा।

डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बंगला नंबर दो खाली करने के मायने:

वहीं बंगला खाली करने को लेक राजनैतिक गलियारों में एक बड़ी चर्चा चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो आदिवासी सांसदों में से किसी एक को केंद्र में पद मिल सकता है। ऐसे में मीणा के सरकारी बंगले को खाली करने को भविष्य में केंद्र में पद मिलने से लेकर जोड़ा जा रहा है। चर्चाओं के अनुसार डॉ. किरोड़ीलाल मीणा या कनकमल कटारा का कद बढ़ सकता है। पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं किरोड़ी, कनकमल कटारा के लिए मेवाड़ के एक संघनिष्ठ नेता कोशिश कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने