जयपुर: कोविड-19 महामारी के कारण एक बार फिर देश लॉक डाउन का सामना कर रहा है। ऐसे में राजस्थान प्रदेश की कोरोना के कारण हालत और भी खराब है। लोग रोजगार से बेरोजगार हो गए हैं और अपने घर चले गए हैं।
ऐसे में जो विद्यार्थी नौकरी की तलाश में पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे थे, वे अब घर जा चुके हैं। सभी प्रकार की कोचिंग स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके हैं। मई माह में आयोजित होने वाली परीक्षाएँ रद्द हो चुकी है। जून माह में आयोजित होने वाली परीक्षाएँ रद्द करने के गोविंद सिंह डोटासरा ने दिए संकेत।
5 वीं बार Postponed हो सकती है Reet Exam
पिछले ढाई साल में पांचवी बार रीट परीक्षा की तारीख बदल सकती है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान में कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 20 जून को रीट की परीक्षा आयोजित नहीं करा सकते हैं। इस समय लोगों की जान बचाना हमारे लिए आवश्यक है। रीट परीक्षा 20 जून को हम नहीं करा सकते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर फैसला लिया जाएगा।
जब प्रदेश के हालात सामान्य हो जाएंगे। तब हम रीट परीक्षा आयोजित करा सकते हैं। हम इस रीट परीक्षा को जल्द से जल्द करवाना चाहते हैं। मैं उन बेरोजगार युवाओं के साथ हूं जो पिछले ढाई वर्ष से तैयारी कर रहे हैं। वे अपनी तैयारी जारी रखें, जैसे ही प्रदेश की स्थिति सामान्य होगी। तब हम रीट की परीक्षा करवाने के लिए आपको तारीख बता देंगे।
इससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं, रीट परीक्षा 2021 में करीब 16.50 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। ईडब्ल्यूएस और सरकार ने आयु में अभ्यर्थियों को छूट देने की घोषणा की थी। जिसके कारण रीट एग्जाम के फार्म एक बार फिर से रिओपन किये जाएंगे। इसके लिए विभाग अभी किसी भी तरह से तैयार नहीं है। जिनकी संख्या बढ़कर करीब 20 लाख के आस पास हो जाएगी। कोविड-19 के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान रीट एग्जाम के लिए किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं कर पा रहा है। ऐसे में रीट का पोस्टपोन होना लगभग तय माना जा रहा है।