ड़ाॅ किरोड़ी लाल मीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो पुलिस प्रशासन में हड़कम्प,सभी यातायात को किया डार्वट

दौसा-मंडावर थाना क्षेत्र के नांगल मीणा गांव के शोभाराम मीणा हत्या व लूटकाण्ड का खुलासा नहीं करने से नाराज ग्रामीणों के साथ लालसोट विधायक डॉ. किरोडीलाल मीणा ने मंगलवार को मंडावर पुलिस थाने के सामने गांधी चौक पर धरना दिया। दोपहर करीब एक बजे वे समर्थकों के साथ बांदीकुई-भरतपुर रेल मार्ग स्थित मंडावर रेलवे फाटक पर पहुंच गए। अचानक किरोड़ी के रेलवे फाटक पर पहुंचने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे टै्रक पर लाल झंडी लगाकर ऐहतियातन ट्रेनों को रोकने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। आगरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन को घोषराणा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया।
Dr. Kirodi Lal Meena, Rajasthan, डॉ किरोड़ी लाल मीणा
Dr. Kirodi Lal Meena
महुवा पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक, मंडावर थाना अधिकारी बृजेश मीणा, महुआ सीआई कालूराम मीणा जाप्ते के साथ रेलवे फाटक पर पहुंचे। उन्होंने लालसोट विधायक से बातचीत की, लेकिन वे अपनी मांगों को पर अड़े रहे। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों से वार्ता की और पुन: अधिकारियों से वार्ता कर करीब आधा घंटे बाद वापस थाने पर लौटे, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जहां थाने पर डॉ. किरोड़ी ने बताया कि 15 दिन में पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने के दौरान मृतक शोभाराम की पत्नी और बेटी भी मौजूद थी। उन्होंने सीओ पुलिस अधिकारियों से कहा कि राजनीतिक दबाव में काम ना करें और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करें। डॉ. किरोड़ी ने अन्य मांगों से भी पुलिस अधिकारियों व प्रशासन को अवगत कराया। सीओ राजेश मलिक ने 15 दिन में हत्या के मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान थाने में उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी, तहसीलदार बृजेश मंगल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं-ड़ाॅ किरोड़ी लाल मीना -

धरने को संबोधित करते हुए डॉ. किरोड़ीलाल ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं है। 21 फरवरी की रात शोभाराम की तीन लाख रुपए व जेवरात लूट के बाद हत्या कर दी गई, लेकिन आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में हत्या व दुष्कर्म के मामलों में वृद्धि हो रही है। ग्रामीणों के ऊपर हो रहे अन्याय को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कहा कि क्षेत्र में अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही, इससे अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, शंकर हुडला, पंचायत समिति सदस्य अशोक फुलमंडा, सरपंच मानसिंह सांथा, सरपंच कुसुमलता, मौलाराम मीणा, मंगलराम मीणा, पूर्व प्रधान सुबुद्धि मीणा, धुंधीराम मीणा, विजय खिरकिडी, ओमप्रकाश मीणा, कृषि उपज मंडी चेयरमैन सीताराम समलेटी, यादराम मीणा आदि मौजूद थे।

यातायात डायवर्ट-

गांधी चौक पर लालसोट विधायक के धरने को देखते हुए पुलिस ने यातायात को मुख्य बाजार से बायपास डायवर्ट कर निकाला। इससे राहगीरों को परेशानी हुई।

ड़ाॅ किरोड़ी लाल मीना ने समझाया-

धरने में बड़ी संख्या में किरोड़ी समर्थक गांधी चौक पर मौजूद थे। इसे लेकर डॉ. किरोड़ी ने समर्थकों से कहा कि कोई भी व्यापारियों से छेड़छाड़ नहीं करें, अन्यथा वे खुद उससे निपटेंगे। समर्थकों ने उनकी बात का समर्थन किया। इसके बाद वे पैदल मार्च कर रेलवे फाटक पहुंचे। 
गरीबों के मसीहया - ड़ाॅ किरोड़ी लाल मीना-
अपना सारा राजनीति जीवन गरीबों के लिए गुजारे, इसलिए राजस्थान की राजनीति में ताकत के रूप जानें जाते हैं किरोड़ी, हमेशा गरीबों के हितों के लड़ते आये। दलित आदिवासी पिछड़ा और गरीबों के क्षेत्र से आते हैं। यह नेता जहाँ भी जाता है वहां के भ्रष्ट अधिकारी,चोर,माफिया तथा कला बाजारी करने वाले लोग कापंते है।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने