जयपुर: भारत वेस्टइंडीज दौरे पर एक दिवसीय पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-1 से जीतने के बाद आज किंग्सटन में T20 का आखरी मुकाबले को जीतने के इरादे से उतरेगी। मेजबान टीम वेस्टइंडीज में उनके विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल T20 के आखरी मुकाबले में वापसी कर रहे हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज मजबूत लग रही है। लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया पर कोई दबाव नहीं है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। लेकिन वेस्टइंडीज में क्रिस गेल आने से उनकी टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। इसीलिए टीम इंडिया को टी-20 मैच जीतने के लिए तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पर अंकुश लगाना होगा।
क्रिस गेल 15 महीने में खराब फार्म के कारण चोट से उबर कर आए हैं। जिसका IPL में भी भेद खराब प्रदर्शन था । वेस्टइंडीज T20 में विश्व चैंपियन टीम है। उसके पास गेल मर्लोन सैमुअल्स सुनील नारायण सैमुअल बद्री जैसे बड़े मैच फिनिशर और मैच विनर है। इन बल्लेबाजों में से किसी एक बल्लेबाज के चलने पर कोई भी टीम के गेंदबाज इन्हें नहीं रोक सकते हैं। यह बल्लेबाज अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला कर रहते हैं। पिछले साल टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने भारत के विरोध 49 गेंदों में 100 रनों की तुफानी पारी खेली थी। भारत-वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की गलती नहीं करें।
![]() |
टीम इंडिया |
पांच मैचों की सीरीज जीत चुकी भारत आखरी T20 के आखरी मुकाबले में एकादश में बदलाव कर सकती हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान विराट कोहली इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। कप्तान विराट कोहली अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन से भी T20 के आखरी मुकाबले में पारी की शुरुआत करवा सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत युवा ऋषभ पंत कुलदीप यादव जैसे नये चहरे को शामिल कर सकता है। ऋषभ पंत आखिरी टी-20 मुकाबले में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल सकते है। भारत की ओर से तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव संभालेंगे। वेस्टइंडीज की ओर से उनकी स्पीन जोड़ी पर दारोमदार होगा।
दोनों टीम इस प्रकार से है:-
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान) सैमुअल बद्री रोंसफोर्ड बीटन क्रिस गेल एविन लुईस जासन मोहम्मद सुनील नारायण कीरोन पोलार्ड रोवमैन पावेल मर्लोन सैमुअल्स जेरोम टेलर चाडविक वाल्टन केसरिक विलियम्स आदि।
भारत: विराट कोहली(कप्तान) शिखर धवन अजिंक्य रहाणे महेंद्र सिंह धोनी युवराज सिंह केदार जाधव हादर्कि पांड्या रिषभ पंत रविंद्र जडेजा आर अशिवन कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार उमेश यादव दिनेश कातर्कि मोहम्मद शमी इत्यादि।
मैच का सीधा प्रसारण रात 9:00 बजे से होगा