जयपुर: देशभर में शुक्रवार की आधी रात से जीएसटी बिल लागू हो चुका है। जीएसटी लागू होते ही इसका असर कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। नई टेक्स व्यवस्था लागू होते ही बाजार में एप्पल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जो व्यक्ति एप्पल का सामान खरीदने की ख्वाहिश रखता है। उसके लिए यह सबसे अच्छी खबर है। परिणाम स्वरूप अमेरिका की कंपनी एप्पल ने आईफोन और आईपैड की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। बाजार के एक सर्वे के अनुसार जीएसटी का असर Apple के प्रोडक्ट पर देखने को मिल रहा है। एप्पल की कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती भारतीय मुद्रा में की है।
![]() |
Apple Smartphone |
भारत में एप्पल के आईपैड की नई कीमतें हुई जारी-
10.5 इंच आईपैड प्रो पुरानी कीमत नई कीमत
64 जीबी Wi-Fi 52,900 रुपये 50,800 रुपये
256 जीबी Wi-Fi 60,900 रुपये 58,300 रुपये
64 जीबी Wi-Fi 63,900 रुपये 61,400 रुपये
+ सेल्यूलर
256GB Wi-Fi 71,900 रुपये 68,900 रुपये
+ सेल्यूलर
एपल वॉच पुरानी कीमत नई कीमत एपल
वॉच सीरीज1 23,900 रुपये 22,900 रुपये
एपल वॉच सीरीज2 32,900 रुपये 31,600 रुपये
एप्पल आईफोन की भारत में नई कीमतें हुई जारी-
आईफोन SE पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 27,200 रुपये 26,000 रुपये
128 जीबी 37,200 रुपये 35,000 रुपये
आईफोन 6S पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 50,000 रुपये 46,900 रुपये
128 जीबी 60,000 रुपये 55,900 रुपये
आईफोन 7 पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 60,000 रुपये 56,200 रुपये
128 जीबी 70,000 रुपये 65,200 रुपये
आईफोन 7 प्लस पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 72,000 रुपये 67,300 रुपये
128 जीबी 82,000 रुपये 76,200 रुपये
आप भी अपने नजदीकी एप्पल स्टोर से ये मोबाइल खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं।