जयपुर: राजस्थान: बारिश के दिन शुरू होते ही वातावरण में नमी आ जाती है। वातावरण की नमी हमारी त्वचा को प्रभावित करती है। बरसात के दिनों में महिलाओं और लड़कियों के लिए अपनी चमकती कोमल त्वचा को बचाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन ऐसे बारिश के समय में आप अपनी त्वचा की देखभाल कुछ आयुर्वेदिक साबुन से कर सकते हैं। आज हम आपको आयुर्वेदिक के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे। जिससे आप अपनी त्वचा की देखभाल बिना पैसे खर्च कर सकते हैं। हमारे आयुर्वेद में अपने चमकते त्वचा को बचाने के कई प्रकार के टिप्स लिखे हुए हैं। अर्थात जड़ी बूटियों का प्रयोग करके बरसात के दिनों में अपनी त्वचा की ताजगी को बरकरार रख सकते हैं।
बरसात के दिनों में आयुर्वेदिक साबुन से त्वचा की देखभाल करने के टिप्स
आयुर्वेदिक और हर्बल साबुन तवचा के पीएच बैलेंस को प्रभावित किए बिना शरीर की अशुद्धियां व अशुद्ध तत्वों को बाहर निकालने में सहायक है। इस मौसम में बैक्टीरिया सबसे अधिक उत्पन्न होता है। जिसे समाप्त करना सबसे अधिक जरूरी भी होता है। यह साबुन त्वचा की देखभाल करने के लिए सबसे अच्छी साबित होती है। आयुर्वेदिक साबुन में जैसे बदाम तेल नारियल तेल आदि के गुणों से युक्त होती है। जो हमारे शरीर की त्वचा को पोषित करती है। आयुर्वेदिक साबुन हमेशा त्वचा को चमकदार व मुलायम बनाए रखने में मदद करती है। गुलाब से बनी साबुन प्राकृतिक नमी को बनाए रखते हुए। आपकी त्वचा में चमक व निखार लाता है। वैसे भी गुलाब जल और तेल शरीर के दाग धब्बे मिटाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं में से एक मानी जाती है।
 |
बरसात के दिनों में त्वचा की देखभाल |
बरसात के दौरान लैवेंडर साबुन का भी उपयोग किया जा सकता है। यह साबुन मच्छर मक्खी काटने से त्वचा में होने वाली जलन और खुजली से भी राहत दिलाती है। इस साबुन की खुशबू ताजगी व सुकून देती है। चारकोल साबुन तैलीय व मिश्रित त्वचा के लिए बरसात के दिनों में सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। यह साबुन त्वचा के रोम छिद्रों को खोलकर हमारे शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालते हैं। चारकोल साबुन कील मुंहासे दाग धब्बे खाज-खुजली को भी दूर करती है। पपीता और खीरे से बनी साबुन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी मानी जाती है। यह साबुन त्वचा में मृत कोशिकाओं को हटा कर रोमछिद्रों को खोल देती है। इस साबुन से कील मुहांसे वह दाग-धब्बे भी कम होते हैं। इस साबुन के नियमित प्रयोग से तव्चा कोमल व गोरे रंग की हो जाती है। ध्यान देने-योग बातें- किसी भी रोग व त्वचा से संबंधित इलाज के लिए अपने नज़दीकी डॉक्टर से एक बार परामर्श अवश्य ले। आप सभी से निवेदन है कि किसी भी दवाओं का प्रयोग अपने डॉक्टर की देखरेख मे करें।