जयपुर: देश की जानी-मानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में Hero HF Deluxe i3S New Version Lunch किया है। इस बाइक में 100 सीसी का इंजन लगा गया है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की यह दमदार बाइक Hero HF Deluxe i3S का नया वर्जन है। एचएफ डीलक्स बाइक के इस नए वर्जन को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 88.24 किलोमीटर का माइलेज देती है।
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने आगेे कहा है कि हमने इस बाइक को नए सेफ्टी नियम 1 अप्रैल 2019 के अनुसार डिजाइन किया है। अब इन बाइको इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू होगा। कंंपनी ने बाइक की कीमत 49,067 रुपये रखी है। इसके अलावा नए नियम और जरूरत के हिसाब से बाइक में नए फीचर जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़े: जानिये भारतीय लोग पहली पसंद के साथ, सबसे ज्यादा सफेद कार (WHITE CAR) क्यों खरीदते हैं
नोट राजस्थान प्रदेश न्यूज अपने पाठकों के लिए रोजाना अलग से अलग रोचक खबरें लाने के लिए जिम्मा उठाता है। इसीलिए अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसी लायक और शेयर करें। इस पोस्ट से संबंधित अपनी राय व्यक्त करना ना भूले।
![]() |
Hero HF Deluxe i3S New Version |
जानिए Hero HF Deluxe i3S नए वर्जन के फीचर:-
हीरो मोटोकॉर्प की इस दमदार बाइक का इंजन 100 सीसी के साथ फोर स्ट्रोक है और सिंगल सिलेंडर से लैस है। दिया गया है। बाइक का यह दमदार इंजन 8000 rpm पर 8.24 bhp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 5000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों विकल्प दिए हैं। एचएफ डीलक्स के इस नए वर्जन में कंपनी ने बॉडी में बड़ा फेरबदल किया है। यह बाइक पांच अलग-अलग रंगों में होगी लॉन्च।यह भी पढ़े: जानिये भारतीय लोग पहली पसंद के साथ, सबसे ज्यादा सफेद कार (WHITE CAR) क्यों खरीदते हैं
नोट राजस्थान प्रदेश न्यूज अपने पाठकों के लिए रोजाना अलग से अलग रोचक खबरें लाने के लिए जिम्मा उठाता है। इसीलिए अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसी लायक और शेयर करें। इस पोस्ट से संबंधित अपनी राय व्यक्त करना ना भूले।