बाजार में आया नई फैशन का जींस, लोग कीमत सुनकर हैरान

जयपुर: आपने हमेशा देखा होगा कि जब साल बदलती है। तो लोगों की ड्रेस में फैशन भी बदल जाती है। क्योंकि जब नई साल लगती है। तब बाजार और लोगों में नई फैशन के ड्रेस का ट्रेंड चलता है। और वैसे भी युग फैशन का चल रहा है। जी हां साल 2019 में बाजार में कुछ ऐसा ही नई फैशन का jeans आया है। जिस की डिजाइन और कीमत लोगों को चारों तरफ से हैरान कर रही है। जिसके कारण यह जींस भारतीय बाजारोंं में चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। और तो और भारतीय लोग नई फैशन की जींस को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
New jeans style, jeans, new jeans fashion
New jeans

जींस की विशेषता और कीमत:-

इस जींस के नाम की बात करें तो इसका नाम है Asymmetric jeans जिसका मतलब है। जिनमें कोई समानता न हो। यानी जींस के दोनों पांयचे में कोई समानता नहीं हो। जींस के नाम से ही इसकी विशेषता का पता चलता है। इसमें एक पैर की स्किनी टाइप है। वहीं दूसरी साइट की जींस बेल बॉटम है। यह जींस फैशन डिजाइनर कसेनिया शनाइडर Ksenia Schnaider के प्रीफॉल 2019 के कलेक्शन में से एक है। जिसकी कीमत ₹26704 रखी गई है। भारतीय लोगों का तो जींस की कीमत सुनकर दिमाग चकरा रहा है।
New fashion jeans, jeans, new style
New jeans style

नोट-राजस्थान प्रदेश न्यूज-अपने पाठकों के लिए रोजाना अलग से अलग रोचक खबरें लाने के लिए जिम्मा उठाता है। इसीलिए अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसी लाइक और शेयर करें। इस पोस्ट से संबंधित अपनी राय व्यक्त करना ना भूले।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने