डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका के साथ भारतीय लोगों का पोज, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली: इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को लोग काफी अधिक संख्या में लाइक और शेयर कर रहे हैं। दरअसल यह पूरा मामला पिछलेेेे कुछ दिनों पहले का है।
जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए थे। इस दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेरियाना ट्रंप, उनकी बेटी इंवाका ट्रंप और दामाद साथ आए थे। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार सहित ताजमहल देखने आगरा गए थे। जहां उन्होंने काफी एंजॉय किया था। परंतु ताजमहल की इस यात्रा को हमेशा याद रखने के लिए इवांका ट्रंप और उसके पति ने ताजमहल के सामने बैठकर फोटो खिंचवाया था।
Ivanka trump, diljeet dosanjhh, Taj Mahal
Diljeet&Iwanka trump
इसी फोटो को लोगों ने एडिट करके फनी तस्वीर बना दिया है। जी हां बॉलीवुड अभिनेता गायक दिलजीत दोसांझ ने तस्वीर को एडिट करके ताजमहल के सामने इंवाका के साथ अपनी फोटो बनाई है। इन तस्वीरों को दिलजीत दोसांझ ने इंवाका ट्रंप को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिस पर डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने रिप्लाई में करते हुए लिखा है कि मुझे ताजमहल घुमाने के लिए धन्यवाद।
दिलजीत ने रविवार की दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ताजमहल के सामने इवांका के साथ एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं और इवांका। पीछे ही पड़ गई, कहती है, ताजमहल जाना ताजमहल जाना मैं फिर ले गया और क्या करता??"
ऐसी और भी कुछ तस्वीरें है जो सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने