Reet 2022 की Answer Key आज हो सकती है जारी

अजमेर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने Reet 2022 का आयोजन सरकार के निर्देश पर 23 और 24 जुलाई को सफलतापूर्वक करवा दिया है। इसलिए अभ्यर्थियों को अब Answer key का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि रिट के छात्रों का कहना है कि 23-shift-2 और 24-shift-1 का 24-sift-2 से पेपर का स्तर कठिन था।
Reet 2022

इसलिए ऑफिशल आंसर की से मिलान करने के बाद पात्रता परीक्षा में पास होंगे या नहीं और आगे थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा की तैयारी का मार्ग परस्त हो जाएगा। पात्रता परीक्षा रीट 2021 के मुकाबले रिट 2022 का पेपर का स्तर अधिक कठिन था। इसलिए कई छात्र-छात्रा दुविधा में है। उनका कहना है कि एक बार ऑफिशियल आंसर की से मिलान करने के बाद, उन्हें तय करना होगा कि आगे उन्हें क्या करना चाहिए। क्योंकि इस परीक्षा को कई छात्र पास नहीं कर पाएंगे। 

इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया अपनाने के लिए मांग कर रहे हैं और विवादित प्रश्नों पर बोनस देने के लिए कह रहे हैं ताकि वे इस पात्रता परीक्षा को पास कर सके। इससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि Reet 2022 पात्रता परीक्षा की वैधता राजस्थान सरकार ने CTET की तरह आजीवन कर दी है। 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आंसर कीस के संबंध में टिवटर के माध्यम से सूचना दी है कि  छात्र धैर्य रखे, बोर्ड एक सप्ताह में शीघ्र ही आंसर की जारी करेगा।

नोट: ऑफिशल आंसर की घर बैठे अपने मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने