क्या डॉ किरोडी लाल मीणा दिला पाएंगे, करणपुरा के मीठालाल को न्याय?

डॉ किरोडी लाल मीणा, मीठालाल, करणपुरा, न्याय

अपने गुमशुदा पुत्र बुद्धि प्रकाश को न्याय दिलाने के लिए पिता मीठा लाल मीणा निवासी करणपुरा, मंत्री से लेकर सभी अधिकारियों से जाकर न्याय की गुहार लगाई तो बदले में मिलें धक्के! अब मीठालाल अपने पुत्र को न्याय दिलाने के लिए गरीबों के मसीहा डॉ किरोड़ी लाल मीणा की शरण में 

क्या अब होगा न्याय?

जी हां, अब लोगों को लगने लगा है कि गरीब मीठालाल को अब न्याय मिलेगा। क्योंकि गरीबों के मसीहा डॉ किरोड़ लाल मीणा न्याय करके ही उठते हैं। राजस्थान में एकमात्र राजनेता जिसे गरीबों मसीहा या साथी कहा जाता है।
क्या आपके अनुसार डॉ किरोड़ी लाल मीणा दिला पाएंगे, बुद्धि प्रकाश के पिता मीठा लाल मीणा को न्याय?

हाँ 
ना
कुछ कह नही सकते
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने